Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है | लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे मे नहीं जानते है | Google adsense के बाद अगर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है तो वो है अफिलिएट मार्केटिंग |
कुछ लोगो तो गूगल ऐडसेंस से ज्यादा affiliate marketing से पैसे कमा रहे है | आप गूगल ऐडसेंस के साथ अफीलिएट मार्केटिंग से 1000$ तक भी कमा सकते है | लेकिंग इसके लिए कुछ ट्रिक्स है वो ट्रिक्स आपको पता होना बहुत जरूरी है | आज इस पोस्ट मे हम इनहि ट्रिक्स के बारे मे बात करेगे |
अफिलिएट मार्केटिंग क्या है
Affiliate marketing मे हम किसी अन्य कंपनी के प्रॉडक्ट ओर सर्विसेस को ऑनलाइन प्रमोट करते है | उसके बाद जब कोई उन प्रॉडक्ट को खरीदता है तो हमे कमिशन मिलता है |
इंटरनेट पर बड़ी बड़ी कंपनी जैसे की amazon, flipkart आदि अपने affiliate अकाउंट के जरिये अपना अफिलिएट लिंक प्रदान करती है जिसे हम रेफरल लिंक भी कहते है |
हमे इस रेफरल लिंक को प्रमोट करना होता है | जब कोई व्यक्ति इस लिंक के जरिये कुछ खरीदता है तो हमे इसका कमीशन मिलता है | कमीशन 2% से लेकर 20% तक हो सकता है, ये इस बात पर निर्भर करता है की आपने कौनसा प्रॉडक्ट प्रमोट किया है | कुछ affiliate marketing नेटवर्क ऑनलाइन मोजूद है जो हमे बहुत सारे मरचेंट का रेफरल लिंक एक ही जगह उपलब्ध करवा देते है |
Affiliate Marketing Network Kya hai
अफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क मे बहुत सारे मर्चेन्ट हमे एक ही जगह उपलब्ध हो जाते है | हमे अलग अलग मर्चेन्ट पर अलग अलग अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती | आप affiliate marketing नेटवर्क पर अकाउंट बना कर बहुत सारे मेर्चेंट का रेफरल लिंक क्रिएट कर सकते है | और फिर उस लिंक को आप प्रमोट कर सकते है | अफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क मेर्चेंट की तरफ से आपको पेमेंट कर देता है | कुछ विश्वसनीय आफ़िलिएट मार्केटिंग नेटवर्क जो ऑनलाइन उपलब्ध है :- Commision junction, Clickbank, vCommision आदि.
प्रॉडक्ट को प्रमोट कैसे करे
Affiliate प्रॉडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए बहुत से तरीके ऑनलाइन उपलब्ध है | लेकिन इनमे सबसे मुख्य है Blog के जरिये |
आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रॉडक्ट के बारे मे रिवियू या टिप्पणी दे सकते है साथ मे उस पोस्ट मे अपना रेफरल लिंक दल सकते है | और अपने पाठको को उस लिंक से जरिये प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कह सकते है |
जब लोग आपके लिंक के जरिये कुछ भी खरीदेगे तो आपको आपका कमीशन आपके अफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क के अकाउंट मे आ जाएगा |
ब्लॉग के जरिये affiliate प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको पहले ब्लॉग या वेबसाईट्स बनानी पड़ेगी | उस वेबसाईट्स पर ट्रेफिक लाना पड़ेगा | ब्लॉग के आलवा आप अपने अफिलिएट प्रॉडक्ट को सोशल मीडिया, ईमेल, SEO, गेस्ट ब्लॉगिंग आदि के जरिये भी प्रमोट कर सकते है |
Affiliates Marketing से लाभ
अफिलिएट मार्केटिंग मे आप ऐसे प्रॉडक्ट को प्रमोट कर रहे है जो आपका नहीं है फिर भी आप पैसे कमा रहे है | आपको किसी भी प्रॉडक्ट का स्टॉक रखने की भी जरूरत नहीं है | आपको कितना कमीशन मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आपने कौनसा प्रॉडक्ट प्रमोट किया है | कुछ कुछ प्रॉडक्ट मे आप 50% से लेकर 90% तक भी कमा सकते है | गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट अप्रूव होने मे बहुत टाइम लगता है ऐसे मे अफ़िलिएट मार्केटिंग एक अच्छा दूसरा ऑप्शन है |
Finally ये करे
अफ़िलिएट मार्केटिंग नेटवर्क जॉइन करे
सबसे पहले आप अफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क पर अकाउंट बना ले | उस नेटवर्क को अच्छे से समझ ले | इंटरनेट पर CommisionJunction, vCommision जैसे बहुत से अच्छे अफ़िलिएट नेटवर्क उपलब्ध है |
प्रॉडक्ट सिलैक्ट करे
प्रॉडक्ट आप अपनी रुचि के अनुसार चुने | क्योकि इससे आप और अच्छे तरीके से उस प्रॉडक्ट को प्रमोट कर सकते है | साथ मे ऐसा प्रॉडक्ट चुने जो आबी डिमांड मे चल रहा हो |
प्रॉडक्ट की डिमांड पर रिसर्च करे
दो या तीन प्रॉडक्ट चुनने के बाद google keyword planner, google trends, youtube आदि के जरिये ये पता लगाए की कोनसा प्रॉडक्ट ज्यादा डिमांड मे है | अपना पूरा टाइम देकर अच्छे से समझ कर अपना प्रॉडक्ट फ़ाइनल करे |
प्रॉडक्ट को प्रमोट करे
अब प्रॉडक्ट को प्रमोट करे जैसा की मैंने उपर बताया था आप ब्लॉग या वेबसाईट्स का उपयोग कर सकते है | आप सोशल मीडिया, यूट्यूब, SEO, ईमेल के जरिये भी अपना प्रॉडक्ट प्रमोट कर सकते है |
तो ये थी पोस्ट की affiliate marketing kya hai और इससे आप कैसे पैसे कमा सकते है | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले |
Leave a Reply