आज हम बात करेगे की किसी भी वैबसाइट या ब्लॉग के लिए best domain name कैसे सिलैक्ट करे | दोस्तो किसी भी वैबसाइट का डोमैन नेम एक वैबसाइट की सबसे महत्वपूर्ण चीजों मे से एक होता है | ये ठीक वैसे ही होता है जैसे किसी घर का पता | अगर हम किसी घर का पता गलत देगे तो कोई भी उस घर तक नहीं पहुच सकता | ठीक वैसे ही किसी भी ब्लॉग का डोमैन नेम सिलैक्ट करते वक़्त भी हमे बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है | किसी भी वैबसाइट या ब्लॉग की सफलता मे उस ब्लॉग का डोमैन नेम बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | तो आइये बात करते है कुछ महत्वपूर्ण बाते जो हमे किसी भी ब्लॉग के डोमैन नेम को सिलैक्ट करते वक़्त ध्यान रखनी पड़ती है |
Domain Name Kya hai
हर वैबसाइट का एक पता होता है जिससे हम उस वैबसाइट तक पहुँच सकते है | जैसे की https://www.SuperGyan.com/ हमारे ब्लॉग का पता है इस पते से हम इस ब्लॉग पर पहुँच सकते है | इसमे https hypertext transfer protocol है | जो की वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच एक सुरक्षित पथ उपलब्ध करवाता है | WWW world wide web इंटरनेट पर उपलब्ध वेब पेज है जो इंटरनेट के माध्यम से हमारे ब्राउज़र से जुड़ता है | SuperGyan हमारे ब्लॉग का पता है इसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अपनी इच्छा अनुसार रख सकते है | अंत मे .com डोमैन का एक्सटैन्शन है जो ये बताता है की डोमैन नाम कमर्शियल है या कोई country से संबन्धित है | जैसे की किसी देश से संबन्धित डोमैन के पीछे .in लगा होगा | इसी तरह बहुत सारे तरह के डोमैन एक्सटैन्शन होते है | जैसे की .gov .edu .co.in .in .live .app इस तरह | अब हम ये देखेगे की किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट के लिए best domain name कैसे सिलैक्ट करे |
ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमैन नेम कैसे सिलैक्ट करे (Blog ke Liye Best Domain Name Kaise Select Kare)
ब्लॉग का डोमैन नेम सिलैक्ट करते वक़्त निम्न बातो का ध्यान रखे :-
- Easy to Type:- किसी भी ब्लॉग का डोमैन नामे हमेशा ऐसा रखे की वो आसानी से टाइप हो जाए | उदाहरण के लिए अगर आप you को u लिखते है तो शायद बहुत से लोग कन्फ्युज हो जाए ओर गलत टाइप करे | इससे आपको ट्रेफिक का नुकसान हो सकता है क्योकि शायद कुछ लोग गलत डोमैन नेम टाइप कर सकते है |
- Keep Short:- डोमैन नेम को जितना हो सके छोटा रखने की कोशिश करे | क्योकि नेम जितना छोटा होगा गलतिया होने का खतरा उतना कम रहेगा | और छोटा नाम टाइप करने मे भी आसानी रहती है |
- Use Keyword:- अपने डोमैन नेम मे कोशिश करे की कोई कीवर्ड कम मे लेवे | कीवर्ड वो शब्द होते है जिन्हे लोग जाने अनजाने मे गूगल पर सर्च करते रहते है | डोमैन नेम मे कीवर्ड कम मे लेने से आपके ब्लॉग के गूगल मे सर्च होने के चान्स बढ़ जाते है | उदाहरण के लिए JaipurPhotography.com इस नाम से हमे पता लग रहा है की ये ब्लॉग फोटोग्रापी ब्लॉग है | और ये फोटोग्रापी जयपुर मे होती है | तो कीवर्ड कम मे लेने से हमारे ब्लॉग के विजिटर्स को ये भी पता लगता है की ये ब्लॉग किस चीज के बारे मे है |
- Target Area:- जैसा के मैंने उपर डोमैन नेम का उदाहरण दिया | JaipurPhotography.com तो हो सके तो अपने डोमैन नेम मे अपने एरिया या जगह का नाम भी सिलैक्ट करे जिससे आपके विजिटर्स को पता लगे की इस ब्लॉग का कार्यक्षेत्र कहा है |
- Avoid Numbers:- अपने ब्लॉग के डोमैन नेम मे हमेशा याद रखे की अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे नए है तो best domain name सिलैक्ट करते वक़्त डोमैन नेम मे hyphens (डेस) ओर नंबर्स का उपयोग न करे | क्योकि ऐसा करने से नेम टाइप करते वक़्त गलतिया होने के चान्स ज्यादा रहते है |
- Be Memorable:- कोशिश करे की आपका सिलैक्ट किया हुआ डोमैन नेम किसी को भी आसानी से याद हो जाए | ऐसा करने से आपके ब्लॉग के प्रसिद्ध होने के ओर ब्रांड बनने के चान्स बढ़ जाते है |
- Trademark Research:– अगर आप ब्लॉगिंग के प्रति बहुत सिरियस है | और आगे जाके आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड की तरह स्थापित करना चाहते है तो डोमैन नेम सिलैक्ट करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपका सिलैक्ट किये हुए डोमैन नेम से मिलता जुलता कोई ऐसा डोमैन नेम तो नहीं है जो पहले से ट्रडेमार्क या कॉपीराइट के लिए रैजिस्टर्ड है | क्योकि होता क्या है आप कोई डोमैन नेम सिलैक्ट करते है फिर कुछ टाइम बाद आपका ब्लॉग काफी प्रसिद्ध हो जाता है | फिर आपके ब्लॉग के डोमैन नेम जैसे ही नेम वाला कोई रैजिस्टर्ड डोमैन नेम है तो उसका मालिक आपके उपर कार्यवाही कर सकता है | या फिर ऐसा हो सकता है की आप अपना डोमैन नेम ट्रडेमार्क के लिए रजिस्टर न कर पाये | ऐसे मे आपकी सारी मेहनत पर पनि फिर जाता है | उदाहरण Foodbay नेम को eBay की आपत्ति की वजह से अपना नाम बदलना पड़ा था |
- Domain Extention:- हमेशा टॉप लेवेल का डोमैन एक्स्टेंसन काम मे ले | अब आप कहेगे डोमैन एक्स्टेंसन क्या होता है | तो डोमैन एक्स्टेंसन डोमैन नेम के सबसे पीछे डॉट के बाद लागने वाले शब्द है | जैसे की JaipurPhotography.com डोमैन नेम का एक्स्टेंसन .com है | दुनिया के 80% ब्लॉग .com एक्स्टेंसन का उपयोग करते है | तो कोशिश करे की आप भी .com एक्स्टेंसन का ही उपयोग करे | क्योकि लोगो को .com एक्स्टेंसन काम मे लेने की आदत हो गई है | ऐसे मे आप अगर कोई दूसरा एक्स्टेंसन काम मे लेगे तो विजिटर्स ट्रेफिक का नुकसान हो सकता है | डोमैन एक्स्टेंसन बहुत तरह के होते है जैसे की .com, .in, .net, .org, .info etc.
- Protect Brand:- हो सके तो अपने डोमैन नेम के लिए कुछ प्रसिद्ध टॉप डोमैन एक्स्टेंसन के सारे नेम खरीद ले | जैसे की JaipurPhotography.com, JaipurPhotography.in, JaipurPhotography.net, JaipurPhotography.org, JaipurPhotography.info ऐसा करने से मान लीजिये भविष्य मे आपका ब्लॉग प्रसिद्ध हो जाता है | तो दूसरे लोग आपके ब्लॉग के नेम जैसा नेम का कोई दूसरा एक्स्टेंसन खरीद ले तो इससे आपको ट्रेफिक का नुकसान हो सकता है | साथ मे जब सभी टॉप लेवेल के डोमैन एक्स्टेंसन आपके पास होगे तो आपकी ब्रांड वैल्यू भी बनी रहेगी |
- Act Fast:- अगर आपको कोई डोमैन नेम पसंद आ जाता है तो जितना जल्दी हो सके आप उसे खरीद ले | क्योकि आजकल अच्छे अच्छे नेम बहुत जल्दी बिक जाते है | फिर लोग उन्हे उचे दामो मे आगे बेचते है |
तो ये थे कुछ टिप्स जो की आपको किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट के डोमैन नेम को सिलैक्ट करते वक़्त ध्यान रखने है | अगर आपको best domain name select karne के ये टिप्स पसंद आये होतो, इस पोस्ट को सोसियल प्रोफ़ाइल पर शेयर करना न भूले |
Leave a Reply