हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका | आज हम बात करेगे की ब्लॉगर या जिसे हम ब्लॉगस्पॉट भी कहते है उस पर फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाए | हम जानते है की ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बिलकुल फ्री है | शुरुआती ब्लॉगर ज़्यादातर ब्लॉग्स्पॉट पर ही ब्लॉग बनाते है तो आइये जानते है की blogger par free website ya blog कैसे बनाए |
ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए हमे डोमैन होस्टिंग आदि की जरूरत पड़ती है | अब हर ब्लॉगर अपने शुरुआती दौर मे इनवेस्टमेंट नहीं कर सकता है | इसलिए ब्लॉगिंग का एक प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल बिलकुल फ्री मे उपलब्ध करवाता है | ओर वो है ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर | तो जो लोग नहीं जानते की ब्लॉगर (ब्लॉग्स्पॉट) पर ब्लॉग कैसे बनाए तो उनके लिए यह पोस्ट काफी मदद करेगी | यह पोस्ट पढ़कर आप 5 मिनिट मे अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है |
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हमे सबसे पहले Gmail अकाउंट की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास Gmail अकाउंट नहीं है तो आप बना ले |
- सबसे पहले आप Blogger.com पर जाए | पेज खुलते ही आपको एक बटन दिखेगा जिसमे लिखा होगा क्रिएट योर ब्लॉग, उस पर क्लिक करे |
- Blogger.com पर जाते ही आपको क्रिएट ब्लॉग लिखा हुआ मिलेगा आप उस पर क्लिक करे |उसके बाद आपको गूगल अकाउंट से लोगिंग करने के लिए बोला जाएगा |अपने जीमेल अकाउंट से लोगिंग करे |
- जीमेल अकाउंट से लोगिंग करते ही क्रिएट न्यू ब्लॉग लिखा आएगा उस पर क्लिक करे |
- क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करते ही एक पॉपउप ओपन होगा उसमे ब्लॉग का टाइटल, एड्रैस ओर टेंप्लेट चुनने को कहा जाएगा | टाइटल मे आपको अपने ब्लॉग का नाम टाइप करना है | एड्रैस मे आप अपने ब्लॉग के लिए जो भी एड्रैस रखना चाहते है वो टाइप करिए | एड्रैस के अंत मे .blogspot.com अपने आप जुड़ जाएगा | जैसे की नीचे मीने supergyandemo.blogspot.com सिलैक्ट किया है तो ये मेरा ब्लॉग का एड्रैस हो जाएगा | वेब ब्राउज़र के एड्रैस बार मे जब मे ये एड्रैस टाइप करुगा तो मेरा ब्लॉग ओपेन हो जाएगा | ध्यान रहे जब आप ब्लॉग का एड्रैस सिलैक्ट करे तो उसके आगे राइट टिक का नीशान आना चाहिए, इसका मतलब ये हुआ की ये एड्रैस किसी ओर ने नहीं लिया हुआ है | अगर राइट टिक का निशान नहीं है इसका मतलब ये एड्रैस किसी और ने लिया हुआ है ओर आपको कोई अन्य नाम सिलैक्ट करना पड़ेगा |
- थीम ऑप्शन मे आप अपने ब्लॉग के लिए जो डिज़ाइन अच्छा लगे वो सिलैक्ट कर सकते है |
- सारी डिटेल्स भरने के बाद अंत मे क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करे | ओर इस तरह आपका ब्लॉग तैयार है | इसके बाद आप तुरंत ही ब्लॉग पर पोस्ट्स डालना शुरू कर सकते है | अगर आपको अपने ब्लॉग का डिज़ाइन बदलना है तो आपको ब्लॉग के टेंप्लेट सेटिंग्स मे जाकर थीम बदलना पड़ेगा | साथ मे आप थीम सेटटिंग मे जाकर कोड़ को परिवर्तित करके भी अपने ब्लॉग का डिज़ाइन परिवर्तित कर सकते है |
तो ये थी blogger par free website ya blog kaise banaye पोस्ट अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई होतो उसे सोशल प्रोफाईल पर शेयर और लाइक करना न भूले |
Leave a Reply