हैलो दोस्तो, कैसे है आप सभी लोग आज हम आपके लिए एक ओर बेहतरीन पोस्ट लेके आए है | आज हम बात करेगे की जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते है तो उसके लिए कौनसा प्लेटफॉर्म काम मे ले |सबसे पहले हम जनेगे की ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म होते क्या है | Blogger ya wordpress कौनसा प्लैटफ़ार्म अच्छा है |
दोस्तो जब हम ब्लॉगिंग शुरू करते है तो हमे एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है | जिसपे हम अपनी ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू करते है | ये ठीक वैसा ही है जैसे की एक नाटक को लोगो के सामने प्रस्तुत करने के लिए आपको एक स्टेज की जरूरत होती है | वर्तमान मे मुख्य 2 प्लेटफोरम काफी प्रसिद्ध है | ओर वो है ब्लॉगर ओर वर्डप्रैस | दोनों प्लेटफॉर्म काफी प्रसिद्ध है ओर दोनों ही प्लेटफॉर्म के अपने अपने फायदे ओर नुकसान है |
ब्लॉगर प्लेटफॉर्म एकदम फ्री है | इस प्लेटफॉर्म पर आप बिलकुल फ्री मे अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है | ब्लॉगर प्लेटफॉर्म का मालिक गूगल है | इसके फीचर्स लिमिटेड है |
ब्लॉगर के विपरीत वर्डप्रैस प्लेटफॉर्म पेड़ प्लेटफॉर्म है मतलब इस प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ेगी | वर्डप्रैस प्लेटफॉर्म के फिचेर्स अनलिमिटेड है | वर्डप्रैस पर आप ब्लॉगर की तुलना मे काफी ज्यादा अच्छे तरीके से ब्लॉग को कंट्रोल कर सकते है |
Blogger Ya WordPress Konsa Platform Best Hai
शुरुआती ब्लॉगर के लिए ब्लॉगर प्लेटफॉर्म अच्छा है | क्योकि जोश मे आकार या दूसरों को देख कर आपको वर्डप्रैस ब्लॉग नहीं खरीदना चाहिए | शुरुआत मे आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाए ओर जब आपको लगे की आप ब्लॉगिंग को काफी समझने लग गए है, या आपके ब्लॉग पर थोड़ा ट्रेफिक आने लगे तब आप वर्डप्रैस पर अपना ब्लॉग शिफ्ट कर सकते है |
ये बात सही है की ब्लॉगर की तुलना मे वर्डप्रैस आपको बहुत सारे फिचेर्स देता है | जैसे की वर्डप्रैस मे प्लगइन होते है | जिससे आप अपने ब्लॉग मे अपना मन पसंद परिवर्तन कर सकते है | इसके अलावा अगर SEO की बात करे तो वर्डप्रैस मे SEO के लिए बहुत से फिचेर्स होते है | जबकि ब्लॉगर मे बहुत ज्यादा लिमिटेड फिचेर्स होते है | वर्डप्रैस मे आप अपनी मन पसंद थीम अपलोड कर सकते है | आप अपने ब्लॉग का बेकउप अच्छे से ले सकते है | ब्लॉगर मे आपके ब्लॉग पर आपका कंट्रोल नहीं होता है अगर किसी कारणवश गूगल आपका ब्लॉग डिलीट करता है तो आप अपने ब्लॉग को नहीं बचा पते है | जबकि वर्डप्रैस मे आपका पूरा कंट्रोल आपके ब्लॉग पर होता है |
जैसा की हमने उपर बताया फिचेर्स के मामले मे वर्डप्रैस ब्लॉगर से कही गुना आगे है | ब्लॉगर मे बहुत लिमिटेड फिचेर्स होते है | जबकि वर्डप्रैस मे प्लगइन, ऑप्शन की वजह से बहुत से फिचेर्स जुड़ जाते है जिससे आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छे तरीके से कंट्रोल कर सकते है |
अगर हम सेक्युर्टी की बात करे तो ब्लॉगर की सेक्युर्टी वर्डप्रैस की तुलना मे ज्यादा होती है क्योकि ब्लॉगर गूगल द्वारा मनगे किया जाता है | इसलिए गूगल सबसे बेस्ट सेक्युर्टी उपलब्ध करवाता है | इसके विपरीत वर्डप्रैस मे आपको सेक्युर्टी के लिए आपके होस्टिंग प्रोवाइडर पर निर्भर रहना पड़ता है | या आपको प्लगइन की सहायता से मेनुयल सेक्युर्टी करनी पड़ती है |
अगर हम SEO की बात करे तो ब्लॉगर मे SEO की लिए लिमिटेड फिचेर्स होते है या ना के बराबर फिचेर्स होते है | आपको ब्लॉगर मे SEO के लिए सारी सेटिंग्स खुद मेनुयल करनी पड़ती है | जबकि वर्डप्रैस मे SEO की सेटिंग्स करना नए ब्लॉगर के लिए भी बहुत आसान होता है | क्योकि वर्डप्रैस मे SEO के लिए बहुत से प्लगइन होते है | और वर्डप्रैस मे SEO की बाकी सेटिंग्स के लिए भी बहुत आसान ऑप्शन दिये हुए होते है |
अगर हम अपने ब्लॉग को एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग मे ट्रास्न्फ़र की बात करे तो आप ब्लॉगर मे ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते है | जबकि वर्डप्रैस मे आप अगर आप अपने वर्तमान होस्टिंग प्रोवाइडर से खुश नहीं है और आप अपना होस्टिंग प्रोवाइडर बदलना चाहते है तो वर्डप्रैस मे आप ये काम आसानी से कर सकते है |
अगर बजट की बात करे तो ब्लॉगर कही गुना आगे है क्योकि ब्लॉगर पूरी तरह से फ्री है | जबकि वर्डप्रैस मे ऐसा नहीं है वर्डप्रैस को उपयोग मे लेने के लिए आपको सालाना कुछ पैसे देने होते है | साथ ही वर्डप्रैस के बहुत से प्लगइन फ्री है लेकिन फिर भी बहुत से प्रीमियम प्लगइन के लिए आपको पैसे देने होते है |
ब्लॉगर शुरुआती ब्लॉगर के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योकि ब्लॉगर को बिना कोडिंग के ज्ञान वाला व्यक्ति भी आसानी से काम मे ले सकता है | जबकि वर्डप्रैस को काम मे लेने के लिए आपको थोड़ा बहुत कोड़ का ज्ञान होना जरूरी है |
ब्लॉगर पर ज़्यादातर उपडेट नहीं आते है ओर आते है तो बहुत कम उपडेट आते है | जबकी वर्डप्रैस पर समय के साथ साथ अपडेट आते रहते है जिससे आपको नए नए फिचेर्स मिलते रहते है | साथ ही वर्डप्रैस मे समय के साथ सेक्युर्टी अपडेट भी आते रहते है जिससे की आपका ब्लॉग सुरक्षित रहता है |
दोस्तो एक ओर महत्वपूर्ण चीज होती है ब्लॉग का डाउनटाइम | मतलब की अगर आपके ब्लॉग पर एक साथ बहुत से विजिटर्स आ जाए तो आपका ब्लॉग हैंग होकर क्रेश तो नहीं होगा | ब्लॉगर का मालिक गूगल है जिसकी वजह से ब्लॉगर पर बने ब्लॉग पर चाहे जीतना ट्रेफिक आ जाए आपका ब्लॉग क्रेश नहीं होता है | जबकि वर्डप्रैस की बात करे तो ब्लॉग का डाउनटाइम कितना है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कोनसा होस्टिंग प्रोवाइडर काम मे ले रहे है | इसलिए हमेशा ऐसा होस्टिंग प्रोवाइडर काम मे ले जिसका डाउनटाइम बहुत अच्छा हो |
ब्लॉगर पर बने हुए ब्लॉग का डिज़ाइन परिवर्तन करने के लिए आपको ब्लॉगर के कोड़ मे परिवर्तन करना पड़ता है | जबकि वर्डप्रैस मे अगर आपको अपने ब्लॉग की डिज़ाइन मे परिवर्तन करना है तो आप प्लगइन की सहायता से कर सकते है | या वर्डप्रैस ब्लॉग मे कस्टमाइज करने के लिए बहुत से ऑप्शन भी उपलब्ध रहते है जिससे आप अपने ब्लॉग के डिज़ाइन मे आसानी से परिवर्तन कर सजते है |
अगर मुझे पूछा जाए तो मे ये कहूँगा की अगर मे अपना ब्लॉग एकदम शुरू ही कर रहा हु तो मे ब्लॉगर प्लेटफॉर्म काम मे लूगा | जैसे ही मेरे ब्लॉग पर थोड़ा सा ट्रेफिक आने लगेगा मैं वर्डप्रैस मे अपना ब्लॉग ट्रान्सफर कर डुगा | और मैंने अपने ब्लॉग के लिए भी ऐसा ही किया था |
दोस्तो तो ये थी पोस्ट की Blogger ya wordpress konsa platform best hai. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई होतो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले |
Leave a Reply