
नमस्ते दोस्तो, आज हम बात करेगे ऐसे बिज़नेस प्लान की जिसमे आप घर बैठे एक छोटे से इनवेस्टमेंट से बहुत ही अच्छी ख़ासी इनकम कर सकते है | यह पूरा प्लान काम करता है Tron (ट्रोन) क्रिप्टोकरेंसी पर | जी हा वही क्रिप्टोकरेंसी जैसे की बिटकोइन है | क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुनकर आपको डरने या घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको बहुत ही आसान तरीके से यह पूरा प्लान समझायेगे जैसे आप घर बैठे बिना किसी की मदद से यह काम कर सकते है | इसके लिए एक बार आप 5 मिनिट का समय देकर इस पोस्ट को जरूर पढे |
शुरू करने से पहले हम कुछ जानकारी आपको देगे | इस जानकारी से आपको इस प्लान को समझने मे आसानी रहेगी | कुछ परिभाषाए जैसे की क्रिप्टो वेलेट, क्रिप्टो एड्रैस, अफीलीएट लिंक इतियादी |
Crypto Currency (क्रिप्टो करेंसी) क्या है
Crypto Currency एक वर्चुअल करेंसी होती है | इस करेंसी को हम भोतिक तोर पर देख नहीं सकते | यह करेंसी ऑनलाइन वोलेट मे रहती है | इस करेंसी को डिजिटल करेंसी भी कहते है | Crypto currency मे decentralized network और blockchain technology का उपयोग किया जाता है | Cryptography का उपयोग होने के कारण इस करेंसी की जाली करेंसी बनाना लगभग नामुंकिन है |
Crypto Wallet (क्रिप्टो वोलेट) क्या होते है
जिस तरह से हम अपने जेब मे वोलेट (पर्स) रखते है ठीक वैसे ही क्रिप्टो करेंसी को रखने के लिए डिजिटल वोलेट होते है जिसमे हम क्रिप्टो करेंसी को रखते है | डिजिटल वोलेट मे एक से ज्यादा बहुत तरह के क्रिप्टो कोइन को रख सकते है | प्रतिएक वोलेट मे प्रतिएक कोइन का एक सेंडिंग और रिसीविंग एड्रैस होता है जिससे की किसी भी कोइन को एक वोलेट से दूसरे वोलेट मे भेजा या प्राप्त किया जा सकता है |
Crypto Exchange (क्रिप्टो एक्स्चेंज) क्या होते है
क्रिप्टो एक्स्चेंज एक वैबसाइट या ऐप होता है जिससे किसी भी क्रिप्टो कोइन को खरीदा या बेचा जा सकता है | क्रिप्टो एक्स्चेंज हमारे बैंक अकाउंट से जुड़ा रहता है जिससे हम बैंक अकाउंट से पैसे क्रिप्टो एक्स्चेंज मे ट्रान्सफर कर सकते है | और उन पैसे से क्रिप्टो कोइन खरीद सकते है | इसके साथ ही हम क्रिप्टो एक्स्चेंज से एक क्रिप्टो कोइन को दूसरे क्रिप्टो कोइन मे कन्वर्ट भी कर सकते है | जैसे की बिटकोइन को रिप्पल या ट्रोन मे कन्वर्ट कर दिया या ट्रोन या रिप्पल को बिटकोइन मे कन्वर्ट कर दिया | हम किसी भी क्रिप्टो कोइन को बेचकर उससे आए पैसे को अपने बैंक अकाउंट मे क्रिप्टो एक्स्चेंज की मदद से ट्रान्सफर कर सकते है |
Crypto Currency ICO क्या होते है
जिस तरह से शेयर मार्केट मे कोई शेयर लॉन्च होता है तो पहले उस शेयर का IPO आता है जिसमे वो शेयर डिस्काउंट रेट पर लोगो को मिलता है ठीक वैसे ही जब कोई कोइन मार्केट मे लॉन्च होता है तो सबसे पहले उसका ICO आता है जिसमे वो Crypto कोइन डिस्काउंट रेट पर लोगो को उपलब्ध कराया जाता है |
Crypto Currency मे प्रॉफ़िट कैसे होता है
Crypto currency के प्राइस बदलते रहते है मान लीजिये हमने कम रेट मे कोई कोइन खरीदा है तो प्राइस बढने पर उस कोइन को बेच दिया जाता है | इससे हमारा प्रॉफ़िट होता है | अब ये प्रॉफ़िट कितना होता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की एक बिटकोइन (BitCoin) का प्राइस 2010 मे 5 रुपये था और 2018 मे 14 लाख रुपये | जनवरी 2016 मे Ethereum कोइन का प्राइस 140 रुपये था और जनवरी 2018 मे 90000 रूपये | तो आप देख सकते है आप इसमे कितना पैसा कमा सकते है |
Crypto Currency एड्रैस क्या होते है
जब हम किसी भी Crypto कोइन को एक वोलेट से दूसरे वोलेट मे भेजते है तो हमे एड्रैस की जरूरत होती है | जैसे की दो वोलेट है A और B हमे अपना कोइन A वोलेट से B वोलेट मे भेजना है तो हमे B वोलेट मे जाकर जो कोइन ट्रान्सफर कर रहे है उसका रिसीविंग एड्रैस कॉपी करना है और उसे A वोलेट मे सेंड मे जाकर पेस्ट करना है | इस तरह किसी भी कोइन को एक वोलेट से दूसरे वोलेट मे भेजने के लिए एड्रैस की जरूरत पड़ती है |
Tron (ट्रोन) Crypto करेंसी से प्रॉफ़िट कैसे कमाए
अब हम बात करेगे ट्रोन क्रिप्टो करेंसी की, की इससे प्रॉफ़िट कैसे कमाए | इस पूरे प्लान को मे शॉर्ट मे अभी बता देता हूँ आगे पूरा डीटेल मे बताया गया है | तो इस पूरे प्लान मे हम तीन चीजों का उपयोग करेगे 1. TronLink वोलेट, 2. forsage.io वैबसाइट का, 3. Zebpay एक्स्चेंज का | हम Zebpay एक्स्चेंज से ट्रोन खरीदेगे उन ट्रोन को ट्रोनलिंक वोलेट मे ट्रान्सफर करेगे | उन ट्रोन से हम forsage.io वैबसाइट पर एक प्लान खरीदेगे | वो प्लान की कीमत करीब 420 रुपये है यानि की 200 ट्रोन (अभी के मार्केट प्राइस के अनुसार) | जैसे ही आपकी आईडी लगेगी उसके बाद नीचे आईडी और लगाते ही आपके नीचे के मेम्बर से आपको इंकम स्टार्ट हो जाएगी | अब ये इंकम किस रूप मे होगी तो ये इंकम होगी ट्रोन के रूप मे आपकी आईडी के नीचे लगने वाली आईडी के हर एक्टिविटी से आपको कुछ ट्रोन मिलेगे, ये ट्रोन बेच कर आप Zebpay के जरिये अपने बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते है | सुनने मे आपको बहुत छोटी बात लग रही है लेकिन आपकी आईडी के नीचे 3 से 4 आईडी और लगते ही आपको जो इंकम होगी आप यकीन नहीं मानेगे | तो चलिये शुरू करते है हम स्टेप बाइ स्टेप सब कुछ समझाते है |
Step 1 : सबसे पहले आप play store से Zebpay ऐप डाउनलोड करे | ऐप मे signup करे | Signup करने के बाद प्रोफ़ाइल मे जाकर अपडेट KYC मे जाए और अपनी ID अपलोड करे जैसे की PanCard, आधार कार्ड इतियादी | उसके बाद Add bank account मे जाकर बैंक का डीटेल डाले | कुछ ही देर मे आपका Zebpay वोलेट एक्टिवेट हो जाएगा |
Step 2 : अब आपको TronLink वोलेट डाउनलोड करना है | link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tronlinkpro.wallet इस वोलेट को डाउनलोड करने के बाद इसमे रजिस्ट्रेशन करना है | रजिस्ट्रेशन मे आपको आपका नाम और कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन पूछी जाएगी | अंत मे एक पैराग्राफ शो होगा उसको आप अपने पास सेव करके जरूर रख ले |
Step 3 : तीसरे स्टेप मे पुनः आपको zebpay ऐप मे जाना है | वहा आपको Tron (TRX) पर क्लिक करना है | और Buy करना है | आपको कुल मिलाकर 210 ट्रोन खरीदने है |
Step 4 : चोथे स्टेप मे आपको पुनः TronLink वोलेट मे जाना है | वहा TRX पर क्लिक करके सबसे नीचे रिसीव पर क्लिक करना है | वहा कॉपी का एक बटन होगा उस पर क्लिक करके एड्रैस कॉपी करना है |
Step 5 : इस स्टेप मे आपको पुनः zebpay ऐप मे जाना है | TRX पर क्लिक करना है | वहा सेंड पर क्लिक करके step 4 मे जो एड्रैस कॉपी किया है वो पेस्ट करना है और उस पर क्लिक करना है | उसके बाद सेंड ऑल पर क्लिक करके zebpay से खरीदे हुए ट्रोन को TronLink वोलेट पर सेंड करना है |
Step 6 : अब पुनः tronlink वोलेट मे आना है | अब आपके पास tronlink वोलेट मे ट्रोन है | अब आप राइट साइड मे नीचे Me लिखा होगा उसपे क्लिक करना है | उसके बाद एडवांस फीचर्स पर क्लिक करना है | DApp browser पर क्लिक करना है | वहा सबसे उपर forsage.io/t/7s7gk4 पेस्ट करके आगे एंटर बटन पर क्लिक करना है | वहा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है | ट्रोन पर क्लिक करना है | उसके बाद ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है | वो आपको 200 ट्रोन का पेमेंट करने को बोलेगा वो ok कर देना है | इस तरह से आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा | अब जो अकाउंट क्रिएट हुआ है वहा से आप अपना खुद का रेफ़र लिंक कॉपी करके DApp मे पेस्ट करके इसी तरह मेम्बर जोड़ सकते है | जैसे जैसे आपके नीचे मेम्बर जुडते जाएगे आपको 100 TRX कमीसन मे मिलेगे | उन ट्रोन को आप पुनः zebpay ऐप मे भेजकर वहा sell करके बैंक मे विथड्रॉ कर सकते है |
Step 7 : End
Leave a Reply