वर्डप्रैस पर ब्लॉग दो तरीके से बनता है | पहला wordpress.org और दूसरा wordpress.com पहले ऑप्शन मे ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ती है | जबकि सेकंड ऑप्शन मे आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है | मतलब की wordpress.com पर आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है | और wordpress.com पर ब्लॉग बनाना ठीक वैसा ही है जैसा की blogger पर फ्री मे ब्लॉग बनाना था | तो आइये सीखते है wordpress par free blog banana.
हालांकि वर्डप्रैस मे ब्लॉगर की तुलना मे ज्यादा फिचेर्स होते है लेकिन wordpress.com पर क्योकि फ्री मे ब्लॉग बनता है इसलिए इस प्लैटफ़ार्म पर भी लिमिटेड फिचेर्स ही होते ही | आपको फूल फिचेर्स ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉग को wordpress.org पर बनाना पड़ता है लेकिन उसके लिए हमे होस्टिंग खरीदनी पड़ती है |
आज हम इस पोस्ट मे बात करेगे की wordpress.com पर लिमिटेड फिचेर्स वाला फ्री ब्लॉग कैसे बनाए या हम ये कहे की wordpress par free blog kaise banaye.
WordPress Par Free Blog Kaise Banaye
- सबसे पहले wordpress.com ओपन करे | और get started पर क्लिक करे |
- क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको ईमेल, यूसरनेम, पासवर्ड सिलैक्ट करना पड़ेगा | आप सबसे नीचे continue with google पर क्लिक करके गूगल आईडी या जीमेल आईडी से भी लॉगिन लार सकते है | या अगर आपने पहले से ही wordpress.com पर आईडी बना रखी है तो आप Already have wordpress account पर क्लिक करके सीधे लोगिंग कर सकते है | मेरी आईडी पहले से ही बनी हुई थी तो मैंने उस आईडी से लोगिंग कर दिया |
- लोगिंग करने या नया अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ ऑप्शन पूछे जाएगे की आप क्या बनाना चाहते है एक ब्लॉग, या कोई ऑनलाइन स्टोर, या बिज़नस से संबन्धित कोई प्लैटफ़ार्म | तो आप ब्लॉग पर क्लिक करे |
- उसके बाद टॉपिक सिलैक्ट करे जैसे की मैंने education सिलैक्ट किया | सिलैक्ट करने के बाद एंटर बटन दबाये |
- इसके बाद अपने ब्लॉग का नाम लिखे | ओर एंटर बटन दबाये |
- अब अपने ब्लॉग का एड्रैस लिखे जैसे की मैंने उदाहरण के लिए supergyandemo लिखा | अब आपको कुछ नेम सजेशन दिखेगे | उन मे से फ्री डोमैन नामे सिलैक्ट करे |
- अब आपको कुछ प्लान बताए जाएगे | आप start with free पर क्लिक करे |
- Start with free पर क्लिक करते ही एक डेशबोर्ड ओपन होगा ओर इस तरह आपका ब्लॉग तैयार है |
और हा अगर आपने wordpress.com पर न्यू अकाउंट बनाया है तो आप ईमेल को वेरीफ़ाई करना ना भूले | अब आप साइट ऑप्शन मे जाकर पोस्ट्स मे जाकर न्यू पोस्ट पब्लिश कर सकते है |
तो ये थी wordpress par free blog kaise banaye पोस्ट | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक ओर शेयर करना ना भूले |
Leave a Reply